जागो मतदाता जागो,
भागो पोलिंग बूथ भागो।
तुम मतदाता ही नहीं, दाता हो,
नेताओं के भाग्य विधाता हो।
क्योंकि
जीतते ही उनकी कारों पर
काले शीशे चढ़ जाते हैं,
वोटर फिर अंधेरे में गुम हो जाते हैं।
तुमने जिनके हाथों में सौंप दी सत्ता,
वे न हुए कभी तुमसे बाबस्ता।
चुनाव के पहले फिरे घबराए, घबराए
जीते गए तो गिरगिट भी शर्माए।
प्रचार के दौरान अपनाते हथकंडे,
तुम हक मांगो तो चलवाएं डंडे।
सदन में सार्थक बहस करे
या देखे पोर्न
सोचिए जरा, चुन रहे हैं कौन,
देश का विकास, न समाज को दिशा,
सिर्फ सुधारे अपनी दशा।
जाति, धर्म, अगड़ा और पिछड़ा,
इनके नाम पर तुमको बांटे।
पांच साल तक खाई मलाई,
अब झूठे वादों की झड़ी लगाई।
इसलिए
ऐसा न चुनो कि पछताना पड़े,
पांच साल तक हाथ मलना पड़े।
अपनी सुनो, सही को चुनो,
अपने हाथों अपनी तकदीर बुनो।
आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान है। यूपी के गरीब, अनपढ़ व जाति-धर्मों में बंटे मतदाताओं के लिए।
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012
सदस्यता लें
संदेश (Atom)