पेशे से एक आम सा पत्रकार हूं. आजकल पड़ाव दक्षिण में है. अपने ही देश में एक दूसरे भारत को नजदीक से जानने-समझने का आनंद ले रहा हूं. etvbharat.com हैदराबाद में रोजी-रोटी चल रही है. इससे पहले भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर को 15 साल के अधिक समय दिया। पंजाब के लुधियाना में दिसंबर 2007 में शुरू हुआ भास्कर के साथ सफर पानीपत, भोपाल और जयपुर तक रहा. अक्टूबर 2023 में रामोजी फिल्म सिटी के डिजीटल न्यूज वेंचर से जुड़ा। फिलहाल यूपी स्टेट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहा हू्ं. शिक्षा दीक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई है। डिग्री के नाम पर है विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में मास्टर है। गांव की माटी अपनी ओर खींच रही है और रोजी-रोटी अपनी ओर। इन्हीं दो पाटों के बीच जिन्दगी का लुत्फ उठा रहा हूं और अपने आप को खोज रहा हूं। देश-दुनिया घूमने की ख्वाहिश है. जंगल-झरने, नदी-समंदर, पहाड़-हरियाली हमेशा खींचते हैं अपनी ओर. प्रकृति में रच बस जाने को मन मचलता रहता है. ऐसा कुछ उल्लेखनीय हुआ नहीं जो बताने-सुनाने लायक हो. अभी तक खुद ही सीख रहा हूं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें