गुरुवार, 7 जनवरी 2010
ब्लाग की दुनिया
सबसे पहले ब्लाग की दुनिया में मैं अपना स्वागत करना चाहूंगा। और उन लोगों से क्षमा,जो पहले से ही इस दुनिया में हैं,क्योंकि इससे पहले मेरी नजर में ब्लागिंग सबसे बकवास काम था और ब्लागर्स फालतू। मुझे अपने आपसे करीब करीब एक साल तक लड़ना पड़ा। खैर अब तो मैं यह कहूंगा कि सभी को अपना एक ब्लाग बनाना चाहिए। खासकर पत्रकार बंधुओं को। विचारों को शब्द देने का इससे अच्छा तथा आधुनिक तरीका और कहां। विचारों का मुक्त प्रवाह।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
blog ki duniya me aap ka swagat hai
जवाब देंहटाएंब्लागिंग की दुनिया में स्वागत.आपके विचारों को शब्दों में ढलते देखना सुखद होगा
जवाब देंहटाएं