शनिवार, 3 मार्च 2012

जागो मतदाता जागो भाग-2

जागो मतदाता जागो
अपनी जिम्मेदारी से मत भागो।
तुमरे वोटवा के बल पर
हत्यारे, लुटेरे, डकैत बलात्कारी,
छिन भर में बन जाते माननीय,
तुम्हरी हालत सदा के लिए रहती,
क्यों फिर दयनीय।
पांच साल में हजार पति बन जाता लखपति,
लखपति हो जाता है करोंड़ों का पति,
करोड़पति खेले अरबों में,
तुमरे गांव में बुनियादी सुविधाएं,
आईं न बरसों में।
कुछ कह दो तो संसद का अपमान बतावें,
लोकतंत्र के मंदिर में खुद जूता.चप्पल चलावें।
दिल नहीं दिमाग से सोचो,
जनता की अदालत का फैसला सुनाओ,
ऐसे घोटालेबाजों को अब धूल चटाओ।
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण और गोवा के मतदान के साथ ही पांच राज्यों में चुनावी महासमर आज खत्म हो जाएगा। देखिए छह मार्च को यूपी की तकदीर किस करवट बैठती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें